क्राइमटॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

88 साल की बुजुर्ग की मौत…राज खुला तो सामने आया ‘जल्लाद’ बेटों का खौफनाक सच

पड़ोसियों ने बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो बेटों ने अपनी 88 वर्षीय वृद्ध मां की सिर्फ इसलिए गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योकि दोनों बेटे अपनी मां को साथ रखना नहीं चाहते थे।

उनकी सेवा से बचने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया, जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

कहां की है घटना?

ग्वालियर शहर के राय कॉलोनी में रहने वाली वृद्ध महिला कमला कोष्ठा (88) पत्नी स्व. परमलाल कोष्ठा की अचानक मृत्यु हो गई। इस खबर से उनके पड़ोसियों को संदेह हुआ। बेटों ने इसे प्राकृतिक मौत बताकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन पड़ोसियों को बेटों की सूचना पर यकीन नहीं था। इसलिए पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बुजुर्ग महिला की लाश की जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई उसमें चौकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट में यह सामने आया कि कमला कोष्ठा की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि उनकी गला दबा कर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

शराब के नशे में लिया खौफनाक फैसला

पुलिस की पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि दोनों बेटों में मां की देखभाल करने से बचने के लिए कई बार विवाद कर चुके थे। घटना के दिन दोनों ने शराब पी रखी थी। नशे की हालत में उन्होंने अपनी मां का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर स्वाभाविक मौत बताकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पड़ोसियों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को पकड़ा जा सका।

पड़ोसियों ने बताई रोंगटे खड़े कर देने वाली हैवानियत

इन जल्लाद बेटों ने चलने-फिरने को मोहताज बुजुर्ग मां को इस हद तक प्रताड़ित किया कि जिसे सोचने मात्र से लोग सिहर उठते हैं। इस मोहल्ले में रहने वाले आसपास लोग इन जल्लाद बेटों की अमानवीयता की दस्तां बताते- बताते बिलख पड़ते हैं। उनका कहना था ये बेटे नहीं, बेटों की शक्ल में कसाई थे। दोनों अपनी बुजुर्ग मां को इस ठंड में खुली छत पर बल्ली पर बंधे कपड़े और पालीथीन की आड़ में टूटी खटिया में लेटा रखा था। न ओढ़ने का इंतजाम था और न खाने पीने की व्यवस्था थी, इसका एक खास मकसद ये था ताकि सर्दी लगे और मां मर जाए। लेकिन जब इतने जुल्म से भी उसकी सांस न टूटी तो फिर इनमें से एक ने उनका हाथ पकड़ा और दूसरे ने मुंह दबाकर गला घोट दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।

थाने में हुई सुलह के बाद बढ़ गई थी बुजुर्ग महिला की प्रताड़ना

पड़ोसियों के अनुसार बुजुर्ग कमला बीते छह माह से अधिक बीमार रहने लगीं भी। इसी समय बेटों ने साथ छोड़ दिया था। उन्हें घर से बाहर कर दिया था। राय कालोनी में रहने वाले कुछ लोग उन्हें लेकर थाने पहुंचे। थाने में दोनों बेटों को बुलाया गया, लेकिन दोनों वहां से भाग गए। उस समय एसआई संजय शमों ने एफआइआर दर्ज की थी। इस पर दोनों बेटों ने एक-एक माह साथ रखने का समझौता किया। कोर्ट में भी इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन यह सब नौटंकी थी। इसके बाद तो इन बेटों ने उनका खाना, पीना तक बंद कर दिया था। पड़ोसी छत पर कई बार रोटी या अन्य कोई खाद्य पदार्थ चोरी से उन्हें दे आते थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!