
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने वापसी की हर संभव कोशिश की, और इसके लिए यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने 102 रनों की शानदार साझेदारी भी की।
हालांकि, जायसवाल और कोहली के बीच हुई एक गलतफहमी के कारण भारत को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा।
जायसवाल के आउट होने के लिए किसे दोषी ठहराया जाए, इस पर अलग-अलग ये एक बहस छिड़ गई है। इस क्रम में ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट-डे शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
‘जायसवाल के कॉल का जवाब देना चाहिए था’
मांजरेकर को लगा कि कोहली को जायसवाल के कॉल का जवाब देना चाहिए था और सिंगल लेना चाहिए था, क्योंकि वह खतरनाक छोर पर दौड़ रहे थे। हालांकि, पठान ने असहमति जताते हुए कहा कि कोहली स्ट्राइकर छोर पर रन आउट होने के जोखिम में भी थे, क्योंकि जायसवाल का शॉट काफी जोरदार था।
मांजरेकर ने कहा कि, ‘गेंद धीमी गति से जा रही थी, मुझे नहीं लगता कि कोहली रनआउट होते। यह जायसवाल का फैसला था। शायद जोखिम भरा रन लेकिन वह खतरे वाले छोर पर थे, कोहली नहीं। यह विराट की गलती थी कि उन्होंने पीछे देखा और फैसला किया कि यह रन नहीं था। अगर जायसवाल का फैसला गलत होता, तो वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर आउट हो जाते।’
इरफान ने किया मांजरेकर के बयान का खंडन
दूसरी ओर, इरफान ने मांजरेकर के बयान का खंडन करते हुए कहा कि कोहली शायद रन लेने के लिए आश्वस्त नहीं थे, क्योंकि उन्होंने देखा कि गेंद कितनी तेजी से फील्डर पैट कमिंस के पास गई। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि नॉन-स्ट्राइकर के तौर पर विराट को भी यह अधिकार है कि अगर उन्हें लगता है कि यह जोखिम भरा है, तो वह रन लेने से मना कर सकते हैं।’
कई बार दोनों पूर्व क्रिकेटर एक-दूसरे से टकराते नजर आए, जिसपर मांजरेकर ने यहां तक कह दिया कि, ‘अगर आप मुझे बात नहीं करने देना चाहते, तो कोई बात नहीं।’ इरफान के लगातार अपनी राय पर जोर देने पर मांजरेकर भी अपना आपा खो बैठे। उन्होंने कहा कि, ‘इरफान पठान की नई व्याख्या कि रन है या नहीं, को कोचिंग मैनुअल में जोड़ा जाना चाहिए।’
बाद में चर्चा के दौरान, मांजरेकर ने कोहली के आउट होने का कारण जायसवाल के आउट होने में भूमिका निभाने के बाद महसूस किए गए ‘अपराध बोध’ को बताया।
उन्होंने कहा, ‘कोहली का आउट होना शायद जायसवाल के रन आउट होने के कारण उनके दिल में मौजूद अपराध बोध के कारण भी हुआ। वह तब तक ऑफ गेंदों को छोड़ रहे थे, लेकिन रन आउट की घटना के बाद उनका ध्यान भंग हो गया।’