
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क थाना इरादतनगर क्षेत्र में सुबह युवती का चाकू से गला रेतकर हत्या के बाद उसके शव को नगला इमली में ग्वालियर हाईवे के किनारे खेत में फेंक दिया गया. 28 वर्षीय युवती के दाएं हाथ पर सुरेश राहुल गुदा हुआ है.
उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू और कपड़ों की पोटली बरामद की है. पुलिस को घटनास्थल पर संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा युवती का परिचित होगा.
घटना सुबह आठ बजे की है. नगला इमली के ग्रामीण खेत पर गए थे.वहां युवती का शव पड़ा देखा. युवती का चाकू से गला रेता गया था. शव के पास खून से सना चाकू और कपड़ों की एक पोटली पड़ी थी.
घटनास्थल सैंया और इरादत नगर थाने की सीमा पर होने से दोनों थाने की पुलिस पहुंच गई. युवती पीले रंग का सलवार सूट, ग्रे रंग का स्वेटर पहने थी. दाएं हाथ पर सुरेश राहुल लिखा है. वह गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा़ पहने थी.
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस
फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर संघर्ष के निशान नहीं मिले. वह पैरों में चप्पल पहने थी. गले में दुपट्टा पड़ा हुआ था. जिस जगह शव मिला, वह ग्वालियर हाईवे से 50 मीटर दूर है. जिससे आशंका है कि हत्यारा युवती का करीबी है. उसे बहाने से अपने साथ किसी चार पहिया वाहन से लेकर आया होगा. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंधों के चलते हत्या का होने की आशंका जताई जा रही है. डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि युवती की शिनाख्त कराने के लिए उसके फोटो आसपास जिलों की पुलिस के व्हाट्सअप ग्रुप में भेजे गए हैं. ग्वालियर हाईवे टोल पर लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं.