अटल शताब्दी वर्ष पर ग्वालियर में लगा हेल्थ कैंप, एम्स भोपाल के डॉक्टरों ने संभाली जिम्मेदारी, बड़ी संख्या में उमड़े मरीज

ग्वालियर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित विशाल नि:शुल्क हेल्थ कैंप के दूसरे दिन बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
डेढ़ दर्जन जिलों से पहुचें मरीज
परिसर में जिला प्रशासन और एम्स भोपाल के सहयोग से चल रहे इस कैंप में ग्वालियर-चंबल संभाग सहित करीब डेढ़ दर्जन जिलों के मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं। इस तीन दिवसीय हेल्थ कैंप का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था। ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह की पहल पर आयोजित इस कैंप में एम्स भोपाल के 160 डॉक्टर और 40 पैरामेडिकल स्टाफ सहित 200 लोगों की टीम सेवाएं दे रही है। खूंखार आतंकी कैसे बना सीधे साधे हेडमास्टर का बेटा? भारत का है सबसे बड़ा दुश्मन
42,000 लोगों ने अब तक कराया पंजीकरण
कैंप के पहले दिन 13,800 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि अब तक 42,000 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। कैंप में मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच और उपचार की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी मरीजों की सहायता के लिए मौजूद हैं। कैंप के दौरान मरीजों ने न केवल गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं का अनुभव किया बल्कि एम्स के डॉक्टरों के सेवाभाव की भी प्रशंसा की। इस आयोजन ने क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है।