बाजार से चहकते हुए घर लौटीं देवरानी-जेठानी, अचानक रोने लगीं फूट-फूटकर, वजह सुन घरवाले रह गए सन्न
वजह सुन घरवाले रह गए सन्न

ग्वालियर में पता पूछकर ठगने करने वाली गैंग ने बाजार जा रही देवरानी-जेठानी को निशाना बनाया और ठगी की वारदात को अंजाम दिया. तानसेन मकबरा वाली गली में दो युवकों ने झांसी जाने का रास्ता पूछा और फिर गहनों के बदले दोगुना नोटों की गड्डी दिखाई. महिलाओं झांसे में आ गईं.
दोनों युवक महिलाओं से उनके गहने लेकर और नोटों की गड्डी थमाकर चले गए. जब महिलाओं ने नोटों की गड्डी को गौर से देखा तो पाया कि ऊपर का एक नोट ही असली है, बाकी नोट रद्दी हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के चार शहर का नाका इंद्रा नगर में रहने वाली गुड़िया तोमर दो दिन पहले अपनी देवरानी लक्ष्मी तोमर के साथ बाजार जा रही थी. जैसे ही दोनों चार शहर का नाका इलाके में पहुंची तभी दो युवक उनके पास आए और झांसी जाने का रास्ता पूछने लगे. देवरानी-जेठानी ने रास्ता मालूम नहीं होने की बात कही लेकिन दोनों युवक उनके आगे-आगे चलने लगे. जैसे ही महिलाएं तानसेन मकबरा के पास पहुंची तो दोनों युवक फिर से उनके पास आए और अपनी दुखभरी कहानी सुनाने लगे. दोनों युवकों ने मनगढ़ंत कहानी बताई और कहा कि मालिक ने उन्हें काम से निकाल दिया है. वह भूखे हैं. दोनों युवक महिलाओं को बातों में फंसाकर तानसेन मकबरा के पास वाली गली में ले गए.
दोनों महिलाएं उनकी बातों में उलझ गईं. इसके बाद दोनों लड़कों ने कहा कि उनके पास नोटों की गड्डी है. वह अपने मकान मालिक की दुकान से नजर बचाकर उठा लाए थे. वह उनका गोल्ड नोटों की बदले दोगुना कीमत पर खरीद सकते हैं. दोनों महिलाएं युवकों की बातों में आ गईं और नोटों की गड्डी के बदले जेठानी (गुडिया) ने अपने मंगलसूत्र, ओम का पेंडल, कान के टॉप्स और देवरानी लक्ष्मी ने ओम का पेंडल, कान के टॉप्स उतारकर दे दिए दोनों लड़कों को दे दिए.
दोनों लड़कों के जाने के बाद महिलाओं ने थैले में रख ली. जब घर आकर नोटों की गड्डी चेक की तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई. नोटों की गड्डी में ऊपर सिर्फ एक पांच सौ रुपये का असली नोट लगा हुआ था और नीचे सिर्फ रद्दी कागज के नोट थे.पीड़ित देवरानी और जेठानी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने कहा महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास CCTV खंगाले जा रहे हैं ताकि ठगों का पता लगाया जा सके.