टॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेश
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर भोपाल एम्स (AIIMS) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर भोपाल एम्स (AIIMS) द्वारा आज से 27 दिसंबर तक ग्वालियर के राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), मेला रोड में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन ग्वालियर-चंबल अंचल के विभिन्न जिलों के साथ उत्तरप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के लोग बड़ी संख्या में इलाज कराने पहुंचे। स्वास्थ्य शिविर में पधारे सभी नागरिक बंधुओं से
मेरी आप सभी से विन्रम अपील हैं कि स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में शामिल होकर एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुभवों का लाभ लें और शिविर को सफल बनाएं।