बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदला जाना हैं और लगभग 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका हैं इस चर्चा को चलते। लेकिन लोकसभा चुनावों के बाद कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी ने जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया था।अब नड्डा को तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री हुए सात महीने का समय बीत चुका हैं। ऐसे में भाजपा में अध्यक्ष पद के लिए योग्य कैंडिडेट की तलाश जारी है। इसी बीच एक खबर ये चल पड़ी हैं कि पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित नेता हो सकता है।
कौन हैं जो बन सकता हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष
एक रिपोर्ट की माने तो संभावित उम्मीदवारों में जो नाम आगे चल रहा है, उनमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य के नाम चर्चा में हैं। अर्जुन राम मेघवाल की एजुकेशन और मोदी सरकार में मिली उनकी अहम जिम्मेदारियों के चलते ऐसा लगता है कि इस रेस में वो सबसे आगे हो सकते हैं। हालांकि बीजेपी में नियुक्तियां इतनी गोपनीय रखीं जा रही हैं कि इस संबंध में सिर्फ अटकलें ही लगाईं जा सकती हैं।
पार्टी क्यों ले सकती हैं ये फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खबरे यह भी है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जो की दलित समाज से आते हैं, उनकी काट को निकालने के लिए भाजपा अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित समाज से ला सकती है। पार्टी ने नया अध्यक्ष चुनने के लिए दिसंबर महीना तय किया था। हालांकि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब अंडेकर पर दिए बयान को लेकर बवाल हो गया हैं। ऐसे में पार्टी इस मुद्दे को रोकने के लिए भी ये कदम उठा सकती है।