क्राइमटॉप न्यूज़देश

देर रात पढ़ाई कर रहे थे 5 दोस्त, अचानक चढ़ गया जवानी का जोश, होश गंवा सीधे पहुंचे जेल!

कहते हैं ना कि किसी देश की किस्मत युवा ही बदल सकते हैं. युवाओं का जोश और उनका दिमाग किसी भी देश की तकदीर बदल सकने में सक्षम है. लेकिन कई बार ये युवा अपना मकसद भूल जाते हैं और जोश में ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका अंजाम उन्हें जिंदगी भर भुगतना पड़ जाता है.

जोधपुर में पढ़ाई कर रहे पांच युवाओं ने भी अपनी किस्मत अपने हाथों बर्बाद कर ली.

घटना 30 नवंबर की है, जब कई लोगों की गाड़ियां, जो कॉलोनी में लगी थी, उसके कांच टूटे मिले थे. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. जब कॉलोनी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो दिखा कि पांच युवा, जिनकी उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच थी, उन्होंने रात में सारे कांच तोड़े थे. इसके बाद से पुलिस इन पांचों की तलाश थी. अब जाकर पुलिस ने सभी को धर-दबोचा है.

पढ़ाई करते हुए हो गए थे बोर
तीस नवंबर की रात बीजेएस कॉलोनी में 12 और मदेरणा कॉलोनी में चार गाड़ियों के कांच तोड़ दिए गए थे. इसे लेकर पुलिस में केस दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए कॉलोनी के आसपास के करीब तीन सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. इसके बाद पता चला कि कॉलोनी में रेंट पर कमरा लेकर पढ़ाई करते पांच स्टूडेंट्स को आधी रात ये खुराफात सूझी थी. इसके बाद उन्होंने रात के अंधेरे में कारों के कांच तोड़ दिए थे.

सरकारी नौकरी की कर रहे थे तैयारी
पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. एक कैमरा देखने के बाद उन्हें एक हॉस्टल नजर आया. शक के आधार पर हॉस्टल में छापेमारी की गई तो पता चला कि पांच स्टूडेंट्स ने कुछ दिन पहले ही हॉस्टल छोड़ा था. इसके बाद पुलिस ने हॉस्टल से उनकी जानकारी ली और आखिरकार उन्हें पकड़ लिया. इनमें से एक नीट की तैयारी कर रहा था जबकि चार कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी कर रहे थे. मस्ती-मस्ती में उन्होंने कारों के शीशे फोड़ दिए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!