खुद को शूटर बता सराफा कारोबारी से मांग रहे थे पांच लाख टेरर टैक्स, पुलिस ने हथियारों सहित दबोचा
ग्वालियर जिले में सराफा व्यापारी के मोबाइल पर कॉल आया। सामने से आवाज आई ब्रजेश सोनी तेरी जान की कीमत पांच लाख है, दे दे नहीं तो मरेगा। इससे भयभीत व्यापारी ने अपनी दुकान नहीं खोली तो फिर कॉल आया तेरी जान की कीमत है, पांच लाख रुपये।
हमें कहते हैं शूटर, कब तक दुकान बंद रखेगा, जब निकलेगा मरेगा। टेरर टैक्स मांगने वालों से भयभीत सराफा कारोबारी ने घबराकर सारी जानकारी और कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस अफसरों को दी। पुलिस ने दो आरोपियों को हथियारों सहित दबोच लिया। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। फिलहाल, आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
ग्वालियर के लोहा मंडी निवासी बृजेश कुमार सोनी ने हजीरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी चार शहर का नाका इलाके में निशा ज्वेलर्स के नाम से सराफे की दुकान है। बीते शाम से लेकर लगातार मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी और बचने के लिए 5,00,000 का टेरर टैक्स दिए जाने की मांग की गई। धमकी से घबराकर व्यापारी ने मामले की जानकारी हजीरा थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो जलालपुर के पास स्थित तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास धमकी देने वाले आरोपियों की होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पुरानी छावनी थाना निवासी सचिन लोधी और राजा की मंडी ग्वालियर थाना निवासी आदित्य प्रजापति को मौके से से धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा और चार जिंदा राउंड और धमकी देने वाला मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने टेरर टैक्स के लिए सुनार को फोन लगाया था। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।