क्रिसमस के दिन युवक ने सुबह लगवाया टेंट, दोपहर तक जमा होने लगी भीड़; शक होने पर गांव वालों ने बुला ली पुलिस, फिर.
क्रिसमस पर खेत में टेंट लगाकर एक व्यक्ति ने कार्यक्रम कराने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम कराने से मना कर दिया।
संभल के शाहजीपुरा गांव निवासी शिवकुमार काफी समय से जैतीपुर के खेड़ा बझेड़ा गांव निवासी नन्हे के मकान में किराए पर रह रहे हैं। यहां बकरी पालन के साथ ही सेल्समैन का काम करते हैं।
बुधवार सुबह उन्होंने गांव के बाहर खेत में टेंट लगवाया। दोपहर में जब बदायूं, तिलहर समेत कई जगह से लोग जुटना शुरू हुए तो ग्रामीणों को शक हुआ। गांव के ही दिवाकर मिश्रा शिवकुमार से टेंट लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने क्रिसमस पर कार्यक्रम कराने की बात कई।
दिवाकर ने गांव के अन्य लोगों को वहां बुला लिया। स्थिति तनावपूर्ण होती देख शिवकुमार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जब कोई प्रभु यीशु का अनुयायी नहीं है तो इस तरह के आयोजन का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में पुलिस ने बिना अनुमति कोई कार्यक्रम करने से मना कर दिया, जिसके बाद टेंट को भी हटवा दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से थाने पर सूचना आई थी। पुलिस को मौके पर भेजा गया। कार्यक्रम बंद करा दिया गया। शिवकुमार ने जिन लोगों को बुलाया था वह भी वापस चले गए। किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति नहीं है।
हादसे में बाइक सवार की मृत्यु
पुवायां क्षेत्र के कहमारा गांव निवासी विनोद कश्यप बंडा में मुहल्ला गायत्री नगर में किराये पर रहकर नौकरी कर रहे थे। कुछ दिनों से वह लखीमपुर खीरी के जंगबहादुरगंज में कृषि यंत्र वर्कशाप पर नौकरी करने लगे थे। मंगलवार रात वह बाइक से घर पुवायां जा रहे थे।
पुवायां पूरनपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। उन्हें बरेली मोड़ स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव देरी से घर पहुंचा जिस वजह से गुरुवार को उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जानकारी की जा रही है।