Maharashtra Cabinet Expansion: : फड़णवीस कैबिनेट में बीजेपी के 20 मंत्री कौन हैं? यहां पूरी सूची है

महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से किसे मंत्री पद मिलेगा, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है।
बीजेपी ने जिन नेताओं को कैबिनेट में जगह दी है उनके नाम सामने आ गए हैं. लगातार तीसरी बार बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटें दिलाने वाले देवेन्द्र फड़णवीस मुख्यमंत्री बने। इसके बाद शीतकालीन सत्र शुरू होने से दस दिन पहले नागपुर के राजभवन में कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा. 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक नागपुर में होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले बीजेपी की ओर से कौन शपथ लेगा इसकी लिस्ट सामने आ गई है.
जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं
खबर सामने आई कि यह तय किया गया है कि विधानसभा में सीटें जीतने वाली पार्टी को सीटों की संख्या के अनुपात में मंत्री पद दिया जाएगा। इस सूत्र के मुताबिक इस बात की पुष्टि हो गई है कि बीजेपी से 20 विधायक मंत्री बनेंगे. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ उनके मंत्रिमंडल में बीजेपी के कौन से 20 विधायक होंगे इसका खुलासा हो गया है. सूची में पुराने और पहली बार चुने गए विधायकों की मिली-जुली संख्या दिखाई गई है। यह देखना दिलचस्प है कि बीजेपी ने इस कैबिनेट में महिला विधायकों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया है.
20 विधायकों में से 3 महिला बीजेपी विधायक मंत्री पद पर हैं. इनमें से एक महिला विधायक पहले भी राज्य में कैबिनेट का हिस्सा रह चुकी हैं. गौरतलब है कि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले को भी मंत्री पद दिया जाएगा और उनके कंधों पर जिम्मेदारी बीजेपी के डोंबिवली विधायक रवींद्र चव्हाण को सौंपी जाएगी, जो कि देवेन्द्र फड़णवीस के करीबी हैं. .
भाजपा मंत्रियों की सूची इस प्रकार है:-
>देवेंद्र फड़णवीस (मुख्यमंत्री)
>चंद्रशेखर बावनकुले
> नितेश राणे
>शिवेंद्रराज भोसले
>चंद्रकांत पाटिल
> गिरीश महाजन
>पंकजा मुंडे
> जयकुमार रावल
> राधाकृष्ण विखे-पाटिल
> गणेश नाइक
>पंकज भोयर
> मेघना बोर्डिकर
>माधुरी मिसाल
>अतुल बचाओ
>आकाश फुंडकर
>अशोक उइके
>आशीष शेलार
>मंगल प्रभात लोढ़ा
>जयकुमार गोरे
>संजय सावकरे