MP News: मध्यप्रदेश के पलेरा में किन्नरों के दो गुटों में सीमा विवाद को लेकर झड़प, दोनों पक्षों ने थाने में कराई शिकायत
सीमा विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प
मध्यप्रदेश के पलेरा में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच सीमा विवाद को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसके चलते दोनों पक्षों में झड़प हो गई। घटना थाना तिराहा क्षेत्र की है, जहां विवाद के बाद दोनों पक्ष पलेरा थाने पहुंचे और अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई।
सीमा विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प
जानकारी के अनुसार, जतारा कस्बे की किन्नर मीराबाई ने थाने में शिकायत दी कि पलेरा क्षेत्र की किन्नर अंजलि बाई के साथ उनके इलाके को लेकर विवाद चल रहा है। यह भी बताया गया कि झांसी, दतिया, ग्वालियर और टीकमगढ़ के किन्नरों ने इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। थाने में मीराबाई ने बताया कि अगर दो दिनों में समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वे आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे। दूसरी ओर, अंजलि बाई के पक्ष ने भी अपनी बात रखते हुए स्थिति स्पष्ट की.
आपसी सहमति से मामला नहीं सुलझा तो…
प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि दोनों गुटों को समझाइश दी गई है कि जब तक विवाद सुलझ नहीं जाता, कोई भी दूसरे के क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपसी सहमति से मामला नहीं सुलझा, तो पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। इस विवाद के कारण किन्नर समाज में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले का समाधान जल्द न होने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है। फिलहाल, पुलिस ने सभी को शांति बनाए रखने की अपील की है।