तेलंगाना के मेडक जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब की दुकान में एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसा था, परंतु उसके लालच के कारण वह इस घटना को अंजाम देने में नाकाम रहा।
चोर चोरी करने के लिए तो गया, लेकिन कर नहीं पाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोर नशे में इतना धुत्त था कि वह पीकर उसी दुकान में सो गया।
दुकान में ही सो गया
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला तेलंगाना के मेडक जिले में नरसिंगी मंडल केंद्र का बताया जा रहा है। यहां रविवार रात काम के घंटों के बाद कनकदुर्गा वाइन के प्रबंधक दुकान में ताला लगाकर चले गए। कर्मचारियों ने सोमवार सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि एक व्यक्ति शराब की दुकान में जमकर शराब पीकर पड़ा हुआ है। उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। दुकान के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। चोर जब दुकान में घुसा तो इस पूरे नजारे का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
मामला दर्ज
दुकान में घुसने के बाद चोर ने वहां पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। चोर ने अपने हिसाब से काफी कुछ अच्छा किया, लेकिन उसे नशे की लत लग गई और वह वहीं पर बीयर पीकर बेहोश हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दुकान की जांच की और आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दुकान संचालकों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।