पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनातनी अब विकराल रूप ले चुकी है। अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक के बाद अब तनाव इतना बढ़ गया है कि किसी भी वक़्त युद्ध शुरू हो सकता है।
खबर आ रही है कि तालिबान के 15 हजार लड़ाके बॉर्डर की तरफ बढ़ते हुए आ रहे हैं। वहीं पाकिस्तान ने पेशावर और क्वेटा में सेना को तैनात कर दिया है।
बॉर्डर पर पहुंची सेना
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन दोनों खेमा युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन सबके बीच अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी को तलब किया है। अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाफिज जिया ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के संबंधों में दरार डालने में लगा हुआ है।
तालिबान से टकराना पड़ेगा भारी
आपको बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार दिया। बदले में पाकिस्तान ने आने सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए एयरस्ट्राइक किया। तालिबान के पास भारी मात्रा में हथियार है। साथ ही दुर्गम इलाके में छिपने की क्षमता है। तालिबानी लड़ाके पहाड़ों और गुफाओं से हमला करने में माहिर हैं। पाकिस्तानी सेना के पास उनके छिपने की जगह की जानकारी तक नहीं है। तालिबान से टकराव पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।
मनमोहन सिंह के निधन पर ओवैसी की आंखों से छलके आंसू , कहा- उन्होंने मुसलमानों के लिए…
आलोचना से व्यथित मनमोहन ने दे दिया इस्तीफा, PM ने लगाया अटल जी को फोन, फिर ऐसे माने…