ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण के मुकाबले खेले जा रहे है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले दो मुकाबले के बाद सीरीज की स्कोर लाइन 1-1 पर खड़ी है.
टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच में ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा.
ब्रिस्बेन के मैदान पर होने वाले इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को WTC FINAL में पहुंचने के लिए मुकाबला जीतना अनिवार्य है लेकिन सोशल मीडिया पर इस दौरान टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को क्रिकेट समर्थक पनौती साबित करने पर तुले हुए है. उनको लेकर ऐसी बात सोशल मीडिया पर चल रही है कि जब- जब यह भारतीय खिलाड़ी प्लेइंग 11 में शामिल होता है तब- तब टीम इंडिया को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.
रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर माना जा रहा है पनौती
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर क्रिकेट समर्थक इंडियन क्रिकेट टीम के लिए पनौती साबित करने पर लगे हुए है. क्रिकेट समर्थक सोशल मीडिया पर ऐसा कहते हुए नजर आ रहे है कि पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब- जब प्लेइंग 11 में शामिल हुए है तब- तब टीम इंडिया को टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
क्रिकेट समर्थक अपनी इस बात को सच साबित करने के लिए रोहित शर्मा के पिछले 4 टेस्ट मैचों की बात कर रहे है. जिसमें टीम इंडिया को उनकी अगुवाई में हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित शर्मा कप्तानी के साथ- साथ बल्ले से भी हो रहे है फ्लॉप
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को पिछले 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना तो करना ही पड़ा है लेकिन उसके साथ- साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दौरान बल्ले से भी फ्लॉप रहे है. टेस्ट क्रिकेट में खेले गए पिछले 6 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में रोहित शर्मा ने महज 12 की मामूली औसत से 144 रन बनाए है.
रोहित शर्मा के टीम इंडिया में जगह को लेकर उठ रहे है सवाल
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अब टेस्ट टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे है. क्रिकेट समर्थक यह दावा करते हुए नजर आ रहे है कि अगर टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर करके उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल को मौका देती है तो वो बल्ले से टीम के लिए अधिक योग्यदान दे सकते है. साथ- साथ क्रिकेट समर्थक टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी रोहित शर्मा से छिनकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को देने की भी मांग करते हुए नजर आ रहे है.