टॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेश
लहार तहसील में 3 जनवरी 2025 को मां सावित्रीबाई फुले की 194 जयंती बड़ी धूमधाम से गंगा दीन गार्डन में मनाई जा रही है
लहार तहसील में 3 जनवरी 2025 को मां सावित्रीबाई फुले की 194 जयंती बड़ी धूमधाम से गंगा दीन गार्डन में मनाई जा रही है जिसके आयोजक रामू कुशवाह
, रमेश कुशवाह पूर्व सरपंच असवार, पिंटू कुशवाह लहार, एडवोकेट गोपी लाल कुशवाह, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष बालकराम भंडा जी, राजेश नेताजी, राजेश नागर जी, एवं सभी कुशवाह समाज लहार का आयोजक है।
फिलहाल हम आपको बता दें कि नारी को शिक्षा दिलाने वाली मां सावित्रीबाई फुले का इतिहास हरगांव एवं शहर में जा जाकर लोगों को जागृत कर रहे हैं एवं 3 जनवरी 2025 को गंगा दीन गार्डन में आने का निवेदन आवेदन कर रहे।
बताया जा रहा है कि इस जयंती में 500 बाइक द्वारा लहार नगर पालका में रैली निकाल कर लोगों को जागृत करेंगें