बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन भारत हार की कगार पर है. 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड का अजीबोगरीब सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हेड ने यह सेलिब्रेशन ऋषभ पंत को आउट करने के बाद मनाया.
जश्न से खड़ा हुआ विवाद
बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन ट्रेविस हेड ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को अहम बढ़त दिला दी. हेड ने शानदार फॉर्म में दिख रहे ऋषभ पंत को आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया. लेकिन पंत का विकेट लेने के बाद ट्रेविस हेड के सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.
ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद ट्रेविस हेड ने जिस तरह जश्न मनाया, उसे समझ पाना आसान नहीं था. कुछ लोगों का मानना है कि उनके हाव-भाव यह दर्शाने के लिए थे कि उन्होंने पंत को अपनी चाल में फंसा लिया है, लेकिन उनके हाव-भाव ने कई दर्शकों को असहज कर दिया. कुछ ने इसे असामान्य और अभद्र बताया. हालांकि, हेड के इस जश्न को लेकर क्रिकेट जगत में बहस जारी है.
ट्रेविस हेड के जश्न के पीछे का कारण
ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने एक ऐसा इशारा किया, जिसे समझ पाना मुश्किल था. उन्होंने अपनी एक उंगली को दूसरे हाथ के गोलाकार इशारे में डाला. इस सेलिब्रेशन ने दर्शकों और कमेंटेटरों को हैरान कर दिया. चैनल 7 के जेम्स ब्रेज़शॉ ने इसे समझाते हुए बताया, “2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में 4-10 का स्पेल लेने के बाद हेड ने कहा था कि उन्हें अपनी उंगली को बर्फ पर रखना पड़ा. यह उसी का संदर्भ था. उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे फिर से किया और अब इसे वापस बर्फ पर रख रहा हूं.'”