*बेटी क्लब दतिया ने डाॅ सरोज शुक्ला और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दिनेश कुशवाहा को किया सम्मानित*
नारी शक्ति कभी सेवानिवृत्ति नहीं होती अपने जिम्मेदारियां जीवन भर निभाती है- आकांक्षा रावत*

*बेटी क्लब दतिया ने डाॅ सरोज शुक्ला और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले दिनेश कुशवाहा को किया सम्मानित*
*नारी शक्ति कभी सेवानिवृत्ति नहीं होती अपने जिम्मेदारियां जीवन भर निभाती है- आकांक्षा रावत*
*ईमानदारी और समर्पण भाव से की गई ड्यूटी दूसरों को प्रेरणा देती है डॉ- आर पी गुप्ता*
महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया में पर्यवेक्षक के पद पर डॉ सरोज शुक्ला के आज सेवानिवृत्ति होने पर और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड नाम दर्ज करने वाले जिले के पत्रकार दिनेश कुशवाहा को जिले की सामाजिक संस्था बेटी क्लब द्वारा काव्य गोष्ठी आयोजित कर उनको सम्मानित किया और को शाल श्रीफल सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर पी गुप्ता ने की जब कि मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी अरविंद सिंह राणा उपस्थित रहे जबकि विशेष अतिथि के रूप में बेटी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा रावत उपस्थित रही इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्टी में वरिष्ठ कवि डॉ राज गौस्वामी पूरन चंद शर्मा कमल कांत शर्मा विनोद मिश्रा मनीराम शर्मा रामहुजूर दांगी अलोक सोनी ने शानदार काव्य पाठ किया गोष्ठी का संचालन कवि राजेंद्र सिंह खेगर ने किया आभार व्यक्त बेटी क्लब की उपाध्यक्ष मीना श्रीवास्तव किया इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव राजेंद्र तिवारी कुंवरराज सिंह सुनील सिंह कुशवाह राजेश जलावड़ा रविंद्र सत्यार्थी राधावल्लभ मिश्रा संजय रावत पुरुषोत्तम रायकवार विमल योगी गायत्री सिंह आदि लोग उपस्थित रही।