भिंड जिले के लहार तहसील में बड़ी जोर शोर से मनाया गया मां सावित्रीबाई फुले की 194वी जयंती
बड़ी खबर—–भिंड जिले के लहार तहसील में बड़ी जोर शोर से मनाया गया मां सावित्रीबाई फुले की 194वी जयंती को।
बताया जा रहा है की महाराणा प्रताप चौराहे से लगभग 1 किलोमीटर जनसंख्या एवं वाहनों की लाइन ही नहीं टूटी इस कार्यक्रम के अयोजक रामू कुशवाह एवं आयोजक रमेश कुशवाह पूर्व सरपंच असवार द्वारा बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में जनसंख्या लगभग 3000 से 3700 तक एवं वाहन रैली 80 फोर व्हीलर 50 बाइक की संख्या बताई गई है,
और यह भी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व विधायक सुमावली अजब सिंह कुशवाह के आने से कार्यक्रम में दो चाद और लग गए हैं एवं यह भी बताया जा रहा है कि विशेष अतिथि के रूप में रवि कुशवाह जिला पंचायत सदस्य भिंड एवं एडवोकेट अमर सिंह कुशवाह, वरिष्ठ समाज के नेता बलराम कुशवाह, स्मृति कुशवाह अखिल भारतीय कुशवाहा समाज की सचिव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालकराम भंडाजी, एडवोकेट गोपी लाल कुशवाह जी, जबर सिंह कुशवाह जी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय रूपेश यादव जी ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कार्यक्रम की बड़ी ही शोभा बढ़ गई है।
कार्यक्रम के आयोजक रामू कुशवाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हम इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथिओ एवं इस लहार नगर पालिका निगम एवं दूर दरार से समाज के लोग भाई बहनों के बड़े ही ऋणी है एवं आभार व्यक्त करता हूं कि इस कार्यक्रम को भव बनाया और मैं यह भी आभार व्यक्त करता हूं मुख्य अतिथि का एवं विशेष अतिथियों का कि मेरे कार्यक्रम में आने से दो चांद लग गए हैं और समाज की शोभा बढ़ गई है और हम अपनी कुशवाह समाज पर गर्व करता हूं की इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और रामू कुशवाह ने यह भी कहां है कि हमारे कुशवाह समाज मैं ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया है जिनकी जयंतियां मनाने में मुझे एवं कुशवाह समाज को मनाने में नाज एवं गर्व होता है।