डॉ अंबेडकर का अपमान करने वाले देश के गृह मंत्री का पुतला जलाया*
*ओबीसी महासभा*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*डॉ अंबेडकर का अपमान करने वाले देश के गृह मंत्री का पुतला जलाया*
बाबा साहब का अपमान देश का अपमान बाबा साहब का अपमान संविधान का अपमान है और बाबा साहब के साथ देश का संविधान का अपमान करने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह जी को इस्तीफा दे देना चाहिए–एड. धर्मेंद्र कुशवाह
भाजपा की मानसिकता हमेशा से ही दलित पिछड़ा विरोधी रही है देश की सर्वोच्च संस्था संसद में देश के गृहमंत्री का बयान निंदनीय है बाबा साहब इस देश का सम्मान है बाबा साहब इस देश के लोगों का सम्मान है–एड विश्वजीत रतौनिया
भारत की संसद भवन में संविधान पर चर्चा के दौरान देश के गृह मंत्री अपना वक्तव्य दे रहे थे इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में बाबा साहब के नाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहां की आजकल जो फैशन हो गया है कि लोग अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर करने लगे हैं जो कि बहुत ही नींद नहीं है देश के गृहमंत्री को तत्काल प्रभाव से माफी मांगना चाहिए और अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि डॉ अंबेडकर का अपमान संविधान का अपमान है डॉ अंबेडकर का अपमान देश का अपमान है और देश के और संविधान के अपमान को करने वाले देश के गृहमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
एड. धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि इस देश की संसदीय व्यवस्था इस देश की केंद्र की कार्यपालिका इस देश के तमाम संसाधन बाबा साहब के लिखे हुए संविधान के अनुसार ही चलते हैं देश के प्रधानमंत्री हो चाहे देश के गृहमंत्री हो बाबा साहब के लिखे हुए संविधान के नियम अनुसार ही वह अपने पद पर निर्वाचित हुए हैं और उसे पद का दुरुपयोग करते हुए बाबा साहब का अपमान इस देश की संसद में इस देश की सरकार के दूसरे मुखिया कर रहे हैं जो कि अनुचित है।
अखिलेश यादव ने कहा किदेश के तमाम सामाजिक न्याय के लोगों की तरफ से एक्सप्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एवं फूल बाग पर जो पतला जलाया गया है उसे प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं कि देश के गृहमंत्री को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से बर्खास्त किया जाए।
आज की पुतला दहन में मुख्य रूप से ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ,किसान सभा के नेता अखिलेश यादव, एड विश्वजीत रतौनिया,दलित शोषण मुक्ति मंच के नेता रामबाबू जाट, राजेश माहौर एडवोकेट, डॉक्टर हरिश्चंद्र पिपरिया, अशोक दयाल, एडवोकेट मुकेश कोरी, अंकित आर्य, प्रमोद शाक्य, भानु आर्य आदि शामिल हुए।
(मोहन कुशवाह)
जिला अध्यक्ष
ओबीसी महासभा ग्वालियर