गरीबों को फ्लैट, मेट्रो-हाईवे… दिल्ली में पीएम मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, देंगे 45000 करोड़ की सौगात

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को 45 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.
दिल्ली के अशोक विहार में एक बड़ी रैली के दौरान दिल्ली की जनता को करोड़ों की सौगात देकर पीएम चुनावी आगाज करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए 4300 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कालेज की आधारशिला शामिल है. दिल्ली विधानसभा चुनाव पहले इन परियोजनाओं के जरिए भाजपा सरकार ने अपने इरादे साफ कर दिया है.
घर योजना के तहत 1675 फ्लैटों का कराया गया है निर्माण
प्रधानमंत्री मोदी 3 जनवरी को दोपहर करीब 12:10 बजे दिल्ली के अशोक विहार के स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे. सभी फ्लैटों का केंद्र सरकार की ‘घर योजना’ के तहत निर्माण कराया गया है. प्रधानमंत्री मोदी 1675 फ्लैट की चाबी पात्रजनों को सौंपेंगे. परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं से लैस बेहतर और स्वस्थ रहने का माहौल प्रदान करना है.
CBSE के इंटीग्रेटेड ऑफिस परिसर का भी उद्घाटन करेंगे पीएम
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिनमें नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर शामिल है. सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिसमें 2,500 से अधिक आवासीय फ्लैट बने हुए है. प्रधानमंत्री दिल्ली के द्वारका में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीबीएसई के इंटीग्रेटेड ऑफिस परिसर का भी उद्घाटन करेंगे.
रैली में 50 हजार से ज्यादा लोग हो सकते हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक शामिल है. इसके अलावा नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है, जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी की रैली में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से करीब 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे.