क्राइमटॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

ग्वालियर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, एटीएम लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल ग्वालियर पुलिस ने एक गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा, ‘ग्वालियर पुलिस ने आज एक बहुत ही सफल ऑपरेशन में एक गिरोह के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

26-27 दिसंबर 2024 की रात को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक एटीएम लूट की घटना की सूचना मिली थी। अनुभव के आधार पर यह अनुमान लगाया गया था कि इस घटना में ‘मेवात गैंग’ का हाथ हो सकता है। पिछले 4 से 5 दिनों में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इस गिरोह ने घटना के दौरान लगातार अलग-अलग नंबर प्लेट का भी इस्तेमाल किया।’

ग्वालियर पुलिस को मिली सफलता

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने आगे कहा कि छापेमारी के बाद अपराधियों को पकड़ना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम था। 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है और लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है।” बता दें कि इससे पूर्व मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना शहर के रहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया की है। आरोपी युवक 15 साल से मानसिक रूप से बीमार है, जिसे परिवार वाले गांव से तीन किमी दूर खेतों में बांधकर रखते थे। लेकिन रविवार को किसी तरह से जंजीर खुल गया। इसके बाद बीमार शख्स कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा और उसने घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर हमला कर दिया।

ग्वालियर में मानसिक रूप से बीमार शख्स ने की हत्या

दरअसल घटना के वक्त ग्वालियर के देहात करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया के रावत मोहल्ला में रहने वाले 65 साल के रतन रावत अपने पड़ोसी सिरनाम रावत के घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी सिरनाम रावत का 35 साल का बेटा राजेंद्र रावत अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर आया और घर के बाहर बैठे रतन रावत के सिर में कुल्हाड़ी से दोर बार हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ये देख रतन रावत का बेटा करण अपने पिता को तत्काल इलाज के लिए जयरोग अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!