इंटरनेशनल डेब्यू को अभी महीना भी नहीं बीता और पूरा इंडिया उसकी बात कर रहा है. वजह है उसकी बल्लेबाजी, जो बेलगाम है. भारत के नजरिए से जहां उसका बेखौफ होकर खेलना ताकत है, वहीं विरोधी टीमों के लिए आफत.
अंपायर की बेटी जो बन गई क्रिकेटर
प्रतीका रावल दिल्ली यूनिवर्सिंटी से ग्रेजुएट हैं. वहीं उनके पिता प्रदीप रावल, BCCI से मान्यता प्राप्त लेवल 2 के अंपायर हैं. स्कूली दिनों में बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रतीका को क्रिकेट की अपनी काबिलियत का असली पता कॉलेज के दिनों में चला. बस फिर क्या था शुरू हो गया सफर. उसने बहुत जल्दी ही अपनी प्रतिभा के दम पर टीम इंडिया में कदम रखा.
आयरलैंड के खिलाफ हल्ला बोल
प्रतीका का डेब्यू तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर 2024 को हुआ था. लेकिन, बल्ले का जोर फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ दिख रहा है. 3 वनडे की सीरीज के पहले दो मैचों में वो लगातार दो अर्धशतक जड़ चुकी है. पहले वनडे में 89 रन की पारी खेलने के बाद प्रतीका ने दूसरे वनडे में 83 रन बनाए.