
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा के दौरान महिला सहित तीन यात्रियों का सामान कोच से चोरी हो गया. तीनों यात्रियों की तहरीर पर जीआरपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
आगरा के जोंस मिल लाइन जिवनी मण्डी निवासी हेमवीर पुत्र सत्यवीर सिंह पत्नी रमा के साथ 21 सितम्बर को ट्रेन नम्बर 19053 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के आरक्षित कोच नम्बर एस-5 की सीट नम्बर 16 व 54 पर उज्जैन से आगरा के लिए यात्रा कर रहे थे.
रास्ते में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पत्नी का पर्स चोरी को गया. पर्स में मोबाइल फोन, सोने का मंगलसूत्र व रुपए आदि रखे थे. आगरा पहुंचने पर यात्री ने जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अन्य घटना में मध्य प्रदेश के त्रिवेणी हिल्स होटल के सामने उज्जैन निवासी विनय रघुवंशी पुत्र धीरेन्द्र सिंह एक अक्टूबर को ट्रेन नम्बर 12920 मालवा एक्सप्रेस के कोच नम्बर एस-6 की सीट नम्बर 46 व 48 पर पत्नी विमलेश के साथ आगरा से उज्जैन जा रहा था. रास्ते में पत्नी व उसने खाना खाया और वह सीट नम्बर 46 पर व पत्नी सीट नम्बर 48 पर सो गए. रात करीब सवा तीन बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पत्नी की आंख खुली तो देखा मोबाइल फोन चोरी हो गया. जीआरपी ने यात्री की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं स्वाति भदौरिया निवासी खण्डवा ने ग्वालियर जीआरपी में मामला दर्ज कराया है कि वह 23 सितम्बर को ट्रेन नम्बर 12779 गोवा एक्सप्रेस के एम-2 कोच की सीट नम्बर 68 पर सवार होकर खण्डवा से ग्वालियर जा रही थी. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचने पर उसकी आंख खुली तो देखा कि पर्स चोरी हो गया. पर्स में 5 से6 हजार रुपए नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम, सोने की नाक की बाली व मेकअप का सामान रखा था. तीनों यात्रियों की तहरीर पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर घटना स्थल झांसी होने के कारण तीनों मामले जांच के लिए झांसी जीआरपी स्थानांतरित कर दिए है.
वृद्धाश्रम में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और फल वितरण का कार्यक्रम संस्था चेतना द्वारा किया गया.नगर में कोंच रोड पर संचालित वृद्धाश्रम में 40 निसहाय व निशक्त वृद्ध निवास कर रहे हैं. सर्दी के मौसम में वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच संस्था चेतना द्वारा कराई गई. जिसमें सभी वृद्धों रक्तचाप, मधुमेह, यूरिन, रक्त आदि की जांच की गई. जांच के उपरांत उन्हें दवा का वितरण भी किया गया. प्रबंधक एस कुमार ने वृद्धजनों को सर्दी से बचाव के लिए हमेशा गर्म कपड़े पहने रहने की सलाह दी. साथ ही कहा कि वृद्धाश्रम में सर्दी के मौसम में गर्म पानी की व्यवस्था है. इस मौके पर डॉ. एम कुमार, मीनू शाक्य, स्वाति सिंह, आदि मौजूद रहे.