टॉप न्यूज़देशधर्ममध्य प्रदेश

MP: 32 दिन में गंवाए 71 लाख. एक महीने तक BSF इंस्पेक्टर रहा डिजिटल अरेस्ट; हैरान कर देगी कहानी

साइबर क्राइम के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. पहले साइबर ठग आम लोगों को अपना निशाना बनाते थे, लेकिन अब ये बैंक मैनेजर से लेकर पुलिस को अपना निशाना बना रहे हैं. साइबर ठगों के झांसे में आकर लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवा देते हैं.

अब एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां एक BSF इंस्पेक्टर के साथ साइबर ठगों ने ठगी की और 71 लाख रुपये लूट लिए.

अवसार अहमद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका परिवार लखनऊ में रहता है और उनका बेटा दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है. इंस्पेक्टर अवसाद अहमद ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित BSF अकादमी में पदस्थ हैं और वह यहां अकेले रहते हैं. ठगों ने उन्हें बताया गया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस चुके हैं और उन्हें परिवार के किसी भी सदस्य से इस बारे में बात न करने की बात कही गई.

71 लाख रुपए की ठगी

अवसार अहमद ने एक महीने तक परिवार के किसी भी सदस्य को इस बारे में नहीं बताया. इस दौरान बीच-बीच में ठगों ने उनसे कई बार अलग अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए.अवसाद अहमद ने इस दौरान 5 RTGS और 29 UPI ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 71 लाख रुपए से ज़्यादा ठगों को ट्रांसफर कर दिए. इसके लिए उन्होंने दिल्ली में मौजूद अपनी जमीन तक बेच दी और सारा जमा पैसा ठगों के सुपुर्द कर दिया.

बेटे ने की पुलिस से शिकायत

डिजिटल अरेस्ट के दौरान बीच बीच में जब अवसार अहमद कि अपने बेटे से बात होती, तो वह अक्सर परेशान रहते थे. फिर 2 जनवरी को जब उनके बेटे को शक हुआ और उसने परेशानी की वजह पूछी, तब जाकर उन्होंने सारी बात अपने बेटे को बताई. इसके बाद उनका बेटा दिल्ली से टेकनपुर आया. उसने सारी स्थिति समझते हुए पिता को हिम्मत दी. पिता के साथ हुई ठगी की शिकायत की. उन्होंने ग्वालियर SP से मुलाकात की. साइबर पुलिस ने केस में FIR दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!