MP News: ग्वालियर में दतिया की रहने वाली MBBS की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना, आरोपी भी जूनियर डॉक्टर
ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, दरअसल, पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने आरोप लगाया कि उसके साथ ही एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया है।
इस मामले ने कोलकाता में हुई आईजी मेडिकल की घटना की याद दिला दी और एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए है।
घटना रविवार दोपहर की बढ़ाई जा रही है जूनियर डॉक्टर दतिया से एमबीबीएस की फाइनल ईयर की परीक्षा में बैक आने पर परीक्षा देने के लिए ग्वालियर पहुंची थी। जहां पर आरोपी उसे झूठ बोलकर बॉयज हॉस्टल ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। हालांकि कंपू थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामले की गहनता से जांच कर रही है।
कंपू थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताएं कि एक 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वे दतिया की रहने वाली है और एमबीबीएस की फाइनल ईयर की छात्रा है। फाइनल ईयर में उसकी एक सब्जेक्ट में बैक आने के बाद भी परीक्षा देने के लिए ग्वालियर आई थी।
परीक्षा के बाद उसे ग्वालियर में ही एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाला डॉक्टर संजय कुमार ईवाने झूठ बोल कर बॉयज हॉस्टल ले गया और अपने रूम में डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसके विरोध करने पर जान से मारने की धमकी विधि जिस पर भी डर गई लेकिन बाद में उसे लगा कि आरोपी को सबक सिखाना जरूरी है इसलिए उसने कंबू थाना में जाकर मामले की शिकायत कर दी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक साथ दोनों कर रहे हैं एमबीबीएस की पढ़ाई
पुलिस ने बताएं की छात्रा ने जिस जूनियर डॉक्टर पर आरोप लगा है दोनों ही साथ में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं ग्वालियर से ही दोनों एक साथ एमबीबीएस की परीक्षा दे रहे थे। पीड़िता की फाइनल ईयर में बैक आई है, जिसकी परीक्षा देने में दतिया से ग्वालियर आई थी।