नंगे पांव DSP के ऑफिस पहुंचा शख्स, देखते ही अफसर के उड़े होश, कहा- मेरे पास बैठो…
डीएसपी संतोष पटेल को कौन नहीं जानता. इन दिनों वह पुलिस फोर्स के उभरते सितारे हैं. सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक बीते साल 2024 की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके ऑफिस में एक शख्स नंगे पांव पहुंचता है, जिसे देख अफसर के होश उड़ जाते हैं और वह तुरंत उसे अपने बराबर पर बैठालते हैं. इतना ही नहीं अफसर उन्हें खाना भी खिलाते हैं. आइए जानते हैं डीएसपी के ऑफिस में पहुंचा आखिर यह शख्स कौन था?
दरअसल, ग्वालियर एसडीओपी बेहट सर्किल संतोष पटेल अपनी वीडियोज की वजह से लोगों के बीच काफी सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर लोगों की मदद करते हुए देखे जाते हैं. इस अंदाज को उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग उनके पास मदद मांगने आता है. बुजुर्ग की शिकायत सुन अफसर भी काफी उदास हो जाते हैं. फिर डीएसपी संतोष पटेल जो करते हैं, वह देख हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग नंगे पांव उनसे मिलने पहुंचता है और कहता है कि उनका बेटा शराब पीकर उन्हें और उनकी पत्नी को पीटता है. जिसके बाद अफसर ने उनसे बातचीत कर पूरा मामला जाना और फिर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया और खुद साथ में उनके गांव गए.
गांव पहुंचते ही अफसर ने उनके बेटे को बुलवाया. बेटे को देखते ही जमकर हड़काया. जिसके बाद बुजुर्ग के बेटे ने डीएसपी संतोष के सामने अपने पिता के चरणों पर गिरकर माफी मांगी और फिर कभी ऐसी गलती न करने का वादा किया. इस पूरे मामले को लेकर वहीं डीएसपी का कहना था कि पुलिस की नौकरी में हम किसी को भी आसानी से न्याय दिला सकते हैं.