टॉप न्यूज़दुनिया

फिलिस्तीन नहीं इस मुस्लिम देश के बड़े हिस्से पर यहुदियों का कब्जा, इजरायल में जश्न का माहौल. दुनिया भर के मुसलमानों के उड़े होश

इजराइल को मिला जैकपॉट

मिडिल इस्ट इस समय जंग की आग से झुलस रहा है। एक नहीं कई देश में उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। इजरायल-हमास से शुरु हुआ ये जंग लगभग पूरे मिडिल इस्ट को अपने चपेट में ले लिया है।

जिसकी चपेट में सीरीया भी आ गया। जिसकी वजह से सीरीया के राष्ट्रपति बशर अल-असाद को देश छोड़ कर भागना पड़ा।सीरियाई सरकार गिरने पर रूस और ईरान को नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन इजराइल को जैकपॉट मिला। जैकपॉट का मतलब है गोलान हाइट्स। जिस गोलान हाइट्स पर कब्ज़ा करने से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, अब लगता है कि हालात शांत हो सकते हैं।

  1. इजराइल को मिला जैकपॉट

हिजबुल्लाह के पीछे पड़ा इजराइल पहले लेबनान में घुसा और फिर मौका मिलते ही सीरिया और इजराइल के बीच बफर जोन पर कब्जा कर लिया। इजराइली वायुसेना लगातार सीरियाई हवाई क्षेत्र में घुसकर सीरियाई सेना के सभी अहम ठिकानों और हवाई रक्षा ठिकानों को तबाह कर रही है। वजह यह है कि आतंकी उन ठिकानों पर कब्जा कर सकते हैं और यह इजराइली सेना के लिए मुसीबत बन सकता है।

गोलान हाइट्स कितना खास

1967 में 6 दिवसीय युद्ध में इजराइल ने सीरिया से गोलान को छीना और आज तक उस पर कब्जा जमाए हुए है। यह इजरायल के लिए इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ऊंचे स्थान से वह लेबनान, सीरिया, जॉर्डन और वेस्ट बैंक पर नजर रखता है। आज भी गोलान हाइट्स को इजरायल के कब्जे वाला बताया जाता है। रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी कहते हैं कि इजरायल उस ऊंचाई से सभी गतिविधियों पर नजर रखता है। अब जब हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने अमेरिका की मदद से रूस और ईरान को कमजोर कर दिया है, तब अबू मोहम्मद गोलानी ने अभी तक सीरिया में अपना पैर नहीं जमाया है और इजरायल ने बफर जोन पर अपना पैर जमा लिया है। संभव है कि आने वाले दिनों में सीरिया और इजरायल के बीच गोलान हाइट्स को लेकर आधिकारिक डील हो जाए और गोलान हाइट्स पर विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

इजरायल की लाइफलाइन

इजरायल के लिए ताजे पानी का सबसे बड़ा स्रोत गोलान हाइट्स है। यह पूरे इजरायल की लाइफलाइन है। वह किसी भी हालत में किसी को भी इस इलाके के पास नहीं आने देना चाहता। गोलान हाइट्स से निकलने वाले जल स्रोतों के अलावा और भी जल स्रोत हैं, खास तौर पर यारमुक नदी जो जॉर्डन नदी का मुख्य स्रोत है। इजराइल में खारे समुद्र का पानी तो भरपूर है लेकिन पीने और सिंचाई के लिए उसे गोलान हाइट्स से निकलने वाली नदी पर निर्भर रहना पड़ता है। जॉर्डन नदी, गोलान हाइट्स और अपर गैलिली में होने वाली बर्फ और बारिश की वजह से गैलिली का सागर ताजे पानी का सबसे बड़ा स्रोत है। रेगिस्तानी इलाके में पानी के लिए युद्ध कोई आम बात नहीं है। और जो उस पर कब्जा करता है, वह उस इलाके पर राज करता है। चूंकि कोई नहीं जानता कि मौजूदा सीरियाई आतंकवादी सरकार किस तरफ मुड़ेगी, इसलिए इजराइली सेना ने आगे बढ़कर सीरिया में अपना दावा मजबूत कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!