
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए सबसे बड़े विलेन बन गए हैं। एडिलेड टेस्ट में ट्रैविस हेड के साथ हुए विवाद के बाद वह घरेलू फैंस के निशाने पर हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट में जब-जब सिराज को गेंद थमाई जाती है स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस हूटिंग करने लगते।
कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी सिराज के प्रदर्शन पर बयानबाजी करने में पीछे नहीं है।
मोहम्मद सिराज की हो रही ट्रोलिंग
मोहम्मद सिराज मैच के दूसरे दिन 60वां ओवर करने आए। ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रैविस हेड ने चौका जमाया। हेड ने थर्ड मैन की ओर चौका जमाया। इस दौरान कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कटीच ने सिराज को बेवकूफ बता दिया।
साइमन ने सिराज को कहा बेवकूफाना
साइमन ने कहा, ‘सिराज ने जो किया मुझे उसपर यकीन नहीं हो रहा है। क्योंकि पिछले ओवर में, उसके पास ठीक उसी स्थान पर एक आदमी था। सिराज दौड़ रहा है और फील्डर के बिना लोग योजना बना रहे हैं। यह बहुत बेवकूफाना हरकत है। बेवकूफ की तरह क्रिकेट खेलना है।’
सिराज गए थे मैदान से बाहर
लंच से पहले सिराज को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। मैदान से बाहर से भारतीय खेमी की चिंता बढ़ गयी थी लेकिन वह वापस लौटे। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 37वें ओवर में दूसरा गेंद डालने के बाद उन्होंने फिजियो को मैदान पर बुलाया और पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर चले गये। वह हालांकि लंच से पहले फील्डिंग करने के लिए मैदान पर वापस आ गये।