आप आराम कब करते हैं…’ सैफ अली खान ने PM मोदी से पूछा ये सवाल, जवाब सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
पीएम मोदी ने की थी कपूर परिवार संग मीटिंग
कपूर फैमिली इन दिनों जमकर चर्चाओं में बनी हुई है। बता दें कि हाल ही राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई गई थी। इस खास मौके पर तमाम सितारों को एक छत के नीचे देखा गया था, लेकिन इस इवेंट से पहले पीएम मोदी ने कपूर फैमिली को न्योता दिया था।
जहां लगभग पूरा ही कपूर परिवार साथ नजर आया।
पीएम मोदी ने की थी कपूर परिवार संग मीटिंग
बता दें कि पीएम मोदी ने नीतू कपूर, रिद्धीमा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और सैफ अली खान से मिलकर बात की। पीएम मोदी ने इस मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया था, लेकिन इसके अलावा की तमाम बातें हुई थीं। एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि पीएम मोदी पूरे दिन संसद में रहने के बाद हमसे मिलने आए थे इसलिए मुझे ऐसा लगा कि शायद वह थक चुके होंगे, लेकिन ऐसा नहीं था जैसे ही वह आए उन्होंने गर्मजोशी के साथ मुलाकात की।
तैमूर और के लिए दिया नोट
सैफ ने आगे कहा कि उन्होंने परिवार और पिता के बारे में भी बातें कीं। इसके अलावा उन्हें बच्चों जेह और तैमूर के बारे में भी पूछा। इसके बाद उन्होंने अपना साइन किया हुआ नोट हमें दिया जिसपर टिम और जेह लिखा था। यह नोट करीना कपूर ने पीएम मोदी से जाते समय मांगा था।
सैफ अली खान ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
सैफ अली खान इतनी बातों के बाद पीएम मोदी से एक सवाल भी किया कि वह देश को चलाने में कितनी मेहनत कर रहे हैं तो वह आराम कितनी देर करते हैं? सैफ के इस सवाल पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि वह रात में सिर्फ 3 घंटे ही आराम करते हैं। उन्होंने हमने मिलने के लिए अपना कीमती समय निकाला इतने लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। आपको बता दें कि 11 दिसंबर को पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर कपूर परिवार के साथ मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया गया था।