टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

Indore-Gwalior Vande Bharat Train: ग्वालियर से महाकाल की नगरी उज्जैन तक वाया इंदौर वंदे भारत ट्रेन. सांसद की मांग पर रेल मंत्री ने दिया जवाब

सागर से बनारस के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य भेंट कर ग्वालियर से महाकाल की नगरी उज्जैन वाया इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन संचालित करने का अनुरोध पत्र सौंपा।

चर्चा में रेल मंत्री जी ने वंदे भारत ट्रेन संचालित करने के लिए ट्रैफिक का सर्वे कराने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही रेल मंत्री ने झांसी जंक्शन से करैरा, शिवपुरी, पोहरी और सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन पर सहमति दी। इस नई रेल लाइन के स्वीकृति होने से राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी।

नईदुनिया की पहल पर रेल मंत्री तक पहुंची मांग

  • नईदुनिया ने ग्वालियर-इंदौर वंदे भारत की जरूरत बताई थी। इस अभियान के तहत ’वंदे भारत के इंतजार में ग्वालियर, इंदौर तक चले तो यात्रियों को फायदा’ शीर्षक से समाचार सहित कई बिंदुओं को शासन-प्रशासन के समक्ष लाया गया था।
  • इसी को आगे बढ़ाते हुए सांसद ने भी वंदे भारत ट्रेन की मांग की है। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर-उज्जैन वाया इंदौर वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किए जाने की मांग हाल में ही उठाई है।
  • शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में रेलवे संशोधन विधेयक-2024 पर चर्चा करते हुए सांसद ने रेल मंत्री से मांग की थी कि ग्वालियर से महाकाल की नगरी वंदे भारत ट्रेन की जरूरत है।
  • प्रदेश के तीन महानगरों की तर्ज पर ग्वालियर को वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिये इंदौर से जुड़ने का लंबे समय से इंतजार है। भोपाल से इंदौर और जबलपुर तक वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं, लेकिन ग्वालियर से इंदौर रूट इस मामले में पिछड़ा हुआ है।

सागर से बनारस के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी

इस बीच, एमपी के सागर से खबर है कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ के लिए सोगरिया से बनारस तक दोनों ओर से सात-सात ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो सागर होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 09801/09802 बनारस जाने के लिए यह गाड़ी सागर में शाम चार बजे आएगी। जबकि बनारस से आकर सोगरिया जाने के लिए सागर में यह गाड़ी सुबह 6:15 बजे आएगी।

09801 सोगरिया से बनारस (मंगलवार एवं शुक्रवार) को 17, 21, 24 जनवरी और 07, 14, 18, 21 फरवरी को चलेगी। सोगरिया से यह गाड़ी सुबह 08:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी।

यह ट्रेन सोगरिया, अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार होते हुए बनारस तक चलेगी।

इन स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव अर्थात स्टापेज दिया गया है। कुल 22 कोच की इस स्पेशल ट्रेन में 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआर और 1 जनरेटर कार रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!