
जर्मनी के मागडेबर्ग से हमले की बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को मागडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में एक सऊदी डॉक्टर ने भीड़ पर कार चढ़ा दी है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं 70 लोग घायल हुए हैं।
जर्मनी में क्रिसमस बाजार पर हुए हमले के सिलसिले में एक सऊदी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने इसे जानबूझकर किया गया हमला बताया है। यह घटना शाम 7 बजे के आसपास हुई, जब बाजार में छुट्टियों के दौरान खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। ड्राइवर को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
गवर्नर बोले- अपराधी अकेला था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कार के संदिग्ध चालक, सऊदी अरब के 50 वर्षीय डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो जर्मनी में स्थायी निवासी था। सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर, रेनर हसेलॉफ ने कहा,
“जैसा कि स्थिति है, वह अकेला अपराधी है, इसलिए जहां तक हमें पता है, शहर को अब कोई खतरा नहीं है। इस हमले का शिकार होने वाले हर इंसान के लिए हमें खेद है।”
सऊदी अरब ने जर्मनी हमले की निंदा की
इस बीच सऊदी अरब ने इस हमले की निंदा की है, देश के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फुटेज और CNN द्वारा सत्यापित की गई फुटेज में उस भयावह क्षण को कैद किया गया है, जब एक काली कार भीड़ के बीच से तेजी से गुजरी। वीडियो में लोगों को घबराहट में भागते या छिपने के लिए बाजार की दुकानों की ओर भागते देखा गया है। बाजार की संकरी गलियों में मलबा और घायल व्यक्ति बिखरे पड़े थे। इस पूरी घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ यूजर ने शेयर भी किया है।