भोपाल की ओर जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों को ग्वालियर और मथुरा से ही बदले रूट से निकाला गया। जिसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा। कई यात्रियों ने ज्यादा पैसे खर्च करके शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल की यात्रा की, तो कई ने यात्रा ही रद्द कर दी।
वहीं, छत्तीसगढ़, समता और श्रीधाम एक्सप्रेस आज और कल भी बदले रूट से जाएंगी।
झांसी मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के मध्य कट एवं कनेक्शन कार्य के चलते ललितपुर के रास्ते भोपाल की ओर जाने वाली चार ट्रेनों को बदले रूट ग्वालियर से गुना होते हुए बीना की ओर निकाला गया। इनमें फिरोजपुर कैंट से लेकर दिल्ली के रास्ते मथुरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल की ओर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस को शुक्रवार को बदले रूट ग्वालियर से गुना के रास्ते बीना तक पहुंचाया गया। इसी प्रकार अप रूट की छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस और रात्रि में आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को भी ग्वालियर से गुना के रास्ते बीना होकर निकाला गया। इसके चलते यह ट्रेनें ललितपुर रेलवे स्टेशन नहीं आ सकी और सीधे गुना के रास्ते बीना पहुंच गई।
ऐसे में ललितपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.35 बजे कुशीनगर और सुबह 11.43 बजे शताब्दी एक्सप्रेस ही भोपाल की ओर जाने को मिल सकीं। हालांकि कुशीनगर एक्सप्रेस एक घंटे लेट रही, जिस पर सुबह साढ़े सात बजे के बाद शताब्दी के अलावा दिन में और कोई भी ट्रेन ललितपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं आने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। वहीं अप रूट की छत्तीसगढ़, समता और श्रीधाम एक्सप्रेस को 22 दिसंबर तक यानी आज और कल भी ग्वालियर से गुना के रास्ते बीना की ओर बदले रूट से निकाला जाएगा।
————————-
फोटो-27
कैप्सन-बृजेश गुप्ता।
शुक्रवार को दोपहर में पंजाबमेल एक्सप्रेस से भोपाल जाना था, जब स्टेशन पहुंचा तो यह ट्रेन ललितपुर ही नहीं आने की जानकारी मिली, जिस पर और ट्रेन देखी तो समता और छत्तीसगढ़ भी बदले रूट से निकलना बताया। इससे भोपाल नहीं जा सका।
-बृजेश गुप्ता, यात्री।
————
फोटो-28
कैप्सन-मयंक पाराशर।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से जरूरी काम से बीना जाना था, कुछ सामान पहुंचाना था। स्टेशन पहुंचने पर पता चला कि ट्रेनें दूसरे मार्ग से चलाई जा रही हैं। इससे अब किसी और दिन सुबह की ट्रेन से बीना जाना पड़ेगा।
-मयंक पाराशर।