मुकेश खन्ना ने कुछ दिनों पहले सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे, क्योंकि वे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. सोनाक्षी सिन्हा ने तब दिग्गज एक्टर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद मुकेश खन्ना ने अपने बयान पर अफसोस जताया था और कहा था कि वे भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचेंगे.
मामला शांत ही हुआ था कि कवि कुमार विश्वास ने जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा की इंटर-फेथ मैरिज पर क्रिप्टिक कमेंट करके बवाल खड़ा कर दिया.
कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कवि सम्मेलन में कहा, ‘एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें. अपने बच्चों को रामायण पढ़वाएं और गीता सुनवाएं. अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए.’ कवि कुमार विश्वास के बयान की खूब आलोचना हुई.
राजनेताओं सुरेंद्र राजपूत और सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें करारा जवाब दिया. अब शत्रुघ्न सिन्हा ने पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर बात की और सबके के रिएक्शन को अपने ट्वीट में जगह दी. वे लिखते हैं, ‘सोनाक्षी सिन्हा को हमेशा मेरा सपोर्ट, प्यार और आशीर्वाद है. कहना ही होगा कि उन्होंने पूरे मामले को बहुत समझदारी और सही तरीके से संभाला. उनके जवाब की खूब तारीफ हुई. मेरे कुछ दोस्तों के बयानों ने दिल को छू लिया.’ उन्होंने सुरेंद्र राजपूत और सुप्रिया श्रीनेत की तर्क संगत बयानों की तारीफ की और उनका आभार जताया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिर में लिखा, ‘अब इन सज्जन मुकेश खन्ना ने भी रिप्लाई किया. सोनाक्षी और हमारी ओर से मामला खत्म हो गया है. क्या हमें और कुछ कहना चाहिए? आपकी समझ और जानकारी के तमाम पहलुओं को साझा कर रहा हूं. जय हिंद.’ सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को सिविल मैरिज की थी. एक्ट्रेस के ससुर ने तब साफ कहा था कि जहीर इकबाल और सोनाक्षी की शादी दिलों का रिश्ता है, जिसमें धर्म का कोई रोल नहीं है.