टॉप न्यूज़देशराजस्थान

जैसलमेर ट्यूबवेल खुदाई से 36 घंटे से लगातार पानी का बहाव जारी, क्या सरस्वती नदी को गई प्रकट, जानें पूरी खबर

बता दे की राजस्थान प्रदेश में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में चक 27 बी डी में किसान के द्वारा ट्यूबवेल (Jaisalmer Tube Well Excavation) की खुदाई के दौरान नीचे से तेजी से एक पानी की धारा का फूटाव हुआ।

जिसे अब रोकना मुश्किल हो गया।

Jaisalmer Tube Well Excavation

इस धरती से निकलने वाले पानी के साथ-साथ गैस भी साथ में निकल रहा है। इस दौरान 12 की खुदाई के समय बोरिंग मशीन में ट्रक अब पूरी तरह से धरती में नीचे चला गया। वहीं प्रशासन की ओर से एक किलोमीटर की क्षेत्र में पानी के प्रभाव को रोकने के लिए खाली करवाया गया।

खुदाई वाले स्थान पर अधिकारी मौके पर पहुंचे

Jaisalmer Tube Well Excavation : किसान के खेत में बोरवेल से खुदाई किया गया। उस मौके पर ओएनजीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जमीन से पानी के साथ आ रही गैस की भी जांच किया गया।

बता दे की राजस्थान प्रदेश के मोहनगढ़ क्षेत्र में किसान के द्वारा अपने खेत में शनिवार को बोरवेल के लिए खुदाई किया जा रहा था। और उनके द्वारा तकरीबन 850 फीट खुदाई हो जाने के बाद अचानक से एक तेज गति से पानी की धारा बाहर आने लगी। और इसके अलावा साथ में गैस भी निकलना शुरू हुआ वहां पर मौके पर मौजूद लोगों ने 22 टन वजन की मशीन व ट्रक को जमीन में समाते हुए देखकर वहां से मौके से भाग गए।

बता दें कि 36 घंटे से भी अधिक लगातार जमीन से पानी बाहर प्रेशर के साथ निकल रहा है और यह मीठे पानी के साथ बाहर आ रहा है।

बता दे कि विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल की द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के द्वारा कई तथ्य रखे गए उन्होंने कहा कि है कुछ वैज्ञानिक ऐसी संभावना भी व्यक्त किया है। अपना विचार रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल के ओर से कहा गया है कि इस बोरवेल से आ रहे हैं पानी के आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा इसको सरस्वती माता कृपया बताया जा रहा है। और उनके द्वारा यह बताया जा रहा है की माता सरस्वती ने अब खुद ही प्रकट होकर बाहर आई है।

वही उनके मुताबिक कुछ भोग जल वैज्ञानिकों का मानना है कि वर्बल खुदाई के दौरान पानी का अचानक कितना बड़ा रिसाव सामान्य रिसाव नहीं हो सकते।

आमजन के आवागमन पर रोक लगा

वहीं सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन व जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की ओर से स्थान पर आगमन के लिए लोगों को रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया।

जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ उप तहसीलदार ललित चरण की ओर से कहा गया है ओएनजीसी के अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया है। खुदाई से आ रही बाहर गैस सामान्य है और यह किसी भी तरह की जहरीली और ज्वलनशील नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!